सीएम योगी से अतीक के बेटे अली अहमद ने की गुहार: "जो होना था हो गया, मुझे बचा लीजिए!"
झांसी जेल शिफ्टिंग पर दिया बड़ा बयान, जान का खतरा और प्रताड़ना का लगाया आरोप !

झांसी- माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे झांसी जेल में शिफ्ट किया गया है। झांसी जेल पहुंचते ही अली अहमद ने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।
अली अहमद के प्रमुख बयान: जान का खतरा और प्रताड़ना का आरोप
झांसी जेल लाए जाते समय अली अहमद ने मीडिया से कई गंभीर बातें कहीं:
-
मुख्यमंत्री से गुहार: "मुख्यमंत्री जी से यही कहना है कि जो होना था, वह हो गया। लेकिन सरकार के नाम पर कुछ लोग मुझे अन्यथा परेशान कर रहे हैं, उनसे हमें बचा लीजिए।"
-
फर्जी मुकदमे: उसने दावा किया कि वह दिल्ली में लॉ की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन उस पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजा गया। जेल में रहते हुए उस पर आठ और मुकदमे लगा दिए गए हैं।
-
सुरक्षा पर संदेह: उसने कहा, "ये मेरा अल्लाह जानता है कि यहां सुरक्षित रहेंगे कि नहीं?" उसने अपनी जान को खतरा बताया।
-
परेशान करने का आरोप: अली ने आरोप लगाया कि उसे बेवजह सताया जा रहा है और होम डिस्ट्रिक्ट से दूर झांसी सिर्फ परेशान करने के मकसद से भेजा गया है।
-
रास्ते में प्रताड़ना: उसने शिकायत की कि रास्ते में मुझे पीने के लिए पानी तक नहीं दिया गया। गाड़ी के छोटे चैंबर में 5 से 6 लोगों को बैठाकर लाया गया, जिससे उसे काफी दिक्कत हुई।
झांसी जेल: संवेदनशील और कड़ी सुरक्षा
अली अहमद को ऐसी जेल में शिफ्ट किया गया है जो पहले से ही अत्यधिक संवेदनशील मानी जाती है।
-
इसी जेल में माफिया मुख्तार अंसारी लंबे समय तक बंद रहे थे।
-
मुख्तार का करीबी रहे मुन्ना बजरंगी भी यहीं बंद था, जिसे बाद में बागपत शिफ्ट किया गया, जहां उसकी हत्या हो गई थी।
-
झांसी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अली अहमद को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा और जेल में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अली अहमद पर लगे आरोप
-
रंगदारी का मुकदमा: अली अहमद को 30 जुलाई 2022 को प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर करने के बाद नैनी जेल भेजा गया था। उसके खिलाफ माफिया अतीक अहमद समेत 13 लोगों पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है।
-
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश: 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या की साजिश में भी अली अहमद पर शामिल होने का आरोप है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम और गुलाम जैसे हत्यारोपी, मर्डर से पहले नैनी जेल में अली अहमद से मिले थे।
गौरतलब है कि अली अहमद के पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में हत्या हो चुकी है। उसका भाई असद और शूटर गुलाम भी झांसी के बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे, और मां शाइस्ता परवीन फरार है।