Friday, April 19, 2024

रॉयल एकेडमी में हुआ मस्ती, ज्ञान, मनोरंजन और धमाल के अनोखे संगम के साथ समर कैंप का समापन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। पचैंडा बाईपास स्थित रॉयल एकेडमी में 25 मई से शुरू हुए समर कैंप का समापन उसी मस्ती और धमाल के साथ हुआ, जिसके साथ इसकी शुरूआत हुई थी। समर कैंप को रॉयलटीन समर कैंप का टाईटिल दिया गया था, समर कैंप में सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे- वैस्ट मैटीरियल से क्राफ्ट बनाना, विभिन्न प्रकार के नृत्य, स्कैटिंग, गायन में आत्मविश्वास बढाना, कुकिंग विद आउट फायर, पर्सनल्टिी डवलपमैंट, स्विमिंग, अनुशासन और क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। विभिन्न गतिविधियों को अलग-अलग गु्रप में बांटकर अलग-अलग अध्यापकों के नेतृत्व में संचालित किया गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रधानाचार्या पूनम शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुए समर कैंप की अभिभावकों ने भी सराहना की। अंतिम दिन क्रिकेट

टूर्नामेंट का फाईनल कोहली व धोनी टीम के बीच खेला गया, जिसमें कोहली टीम ने कप्तान उजैर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रनों से धोनी टीम को हरा दिया।

सभी खिलाडियों आर्यन, सात्विक, अनुराग, आरव, आहद, सुहान, विपुल, लविश, अनुभव, उवैश, वंश आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंत में शानदार ट्राफी और सभी को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अरूण गोयल के कुशल नेतृत्व में टूर्नामेंट का समापन हुआ।

अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा व प्रबंधक अशोक रॉयल द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कनक, वेदांशी, माही, अनिका, आरूषी, यशी आदि बच्चों के अलावा अध्यापकों शिव शर्मा, अरूण गोयल, अश्वनी कटारिया, रजनी तोमर, रेणू चौधरी, पूजा, अविका, संध्या, मोनी, प्रियंका, मानसी, शिखा, दक्ष, आरजू, ममता, संजय तायल आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय