Friday, April 26, 2024

मेरठ में आईओए की बैठक में हुई राष्ट्रीय और एशियाई खेलों की तैयारियों की समीक्षा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। देशभर में खेलों को संचालित करने वाली सबसे बड़ी खेल संस्था भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारिणी बैठक की मेजबानी मेरठ के हिस्से में आई। आईओए अध्यक्ष और नामचीन एथलीट रहीं पीटी उषा की अध्यक्षता में छह घंटे तक चली इस बैठक में शीर्ष पदाधिकारियों ने एशियाई खेलों से लेकर राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

एनएच-58 स्थित एक होटल में एशियन गेम्स पर सघन चर्चा हुई। ये पहला मौका है कि जब आईओए की विशेष बैठक की मेजबानी यूपी के हिस्से में आई और सूबे में भी मेरठ को इसकी मेजबानी का गौरव मिला। बैठक में 23 सितंबर से चीन में शुरू हो जा रहे इन खेलों के लिए खिलाड़ियों के दल, उनकी तैयारियां और अन्य स्टाफ को लेकर बात की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल भी बैठक में एजेंडे में शामिल रहे। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार गोवा को मिली है और इन खेलों का आयोजन आगामी 25 अक्तूबर से किया जाना है। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल नीति, आईओए के बजट और फेडरेशन की मान्यता पालिसी पर भी बात हुई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बैठक में पीटी उषा के अलावा उपाध्यक्ष अजय पटेल, गगन नारंग, राजलक्ष्मी सिंह देव, संयुक्त सचिव अलकनंदा सिंह, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, अमिताभ शर्मा, हरपाल सिंह, योगेश्वर दत्त और डोला बनर्जी मौजूद रहे। आस्ट्रेलिया में होने के कारण संयुक्त सचिव कल्याण चौबे से जूम मीटिंग की गई। भूपेंद्र सिंह बाजवा आईओए की कार्यकारिणी के सदस्य तो हैं ही, भारतीय कुश्ती फेडरेशन की एडहाक कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय