
प्रयागराज,। राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि...
प्रयागराज,। राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव की डील के बीच में मायावती के सपनों का क्या होगा?
श्री सिंह ने कहा कि जानकारों से पता चला है कि तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव से अकेले में मिलकर कहा है कि देश का प्रधानमंत्री 'यादव' को ही बनना चाहिए। यूपी बड़ा राज्य है इसलिए मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनना चाहिए, अगर वह नहीं बन सकते तो मेरे पिता लालू यादव को समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनवाइये। श्री सिंह ने कहा कि इससे यह बात साफ हो गई है कि दोनों लड़के अपने-अपने पिता अर्थात मुलायम सिंह यादव या फिर लालू प्रसाद यादव को ही प्रधानमन्त्री बनाना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों लड़कों के डील के बीच में मायावती के सपनों का क्या होगा।