कैराना में पत्नी प्रेमी संग भाग गई, पति ने 4 बच्चों समेत यमुना में लगा दी छलांग, तलाश जारी

शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सलमान अपनी 12 वर्षीय बेटी महक, 5 वर्षीय शिफा, 3 वर्षीय आयान और मात्र आठ माह की इनायशा को लेकर पुराने पुल से यमुना नदी में कूद गया। वीडियो में उसने कहा कि सात माह से पत्नी और उसके साथी ने उसका जीवन नर्क बना दिया है और उसकी मौत व बच्चों की मौत के जिम्मेदार वही होंगे।
सलमान की बहन गुलिस्ता ने बताया कि भाई शुक्रवार सुबह बच्चों को साथ लेकर घर से निकला था। दोपहर में भेजे गए वीडियो को वे सही से नहीं देख पाईं। शनिवार को ध्यान से देखने पर पूरी घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद परिजन और मोहल्लेवासी यमुना पुल पहुंचे तो वहां लोगों ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति चार बच्चों संग पुल से कूदा था।
सूचना पर एसडीएम निधि भारद्वाज, सीओ श्याम सिंह, प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री पुलिस फोर्स व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। शनिवार सुबह से ही पिता और चारों बच्चों की तलाश जारी है।
सलमान का दर्द वीडियो में
वीडियो में सलमान रोते हुए बच्चों से कह रहा है कि उनकी मौत की जिम्मेदार उनकी मां और उनका साथी होंगे। उसने कहा कि सात महीने से वह दर्द सह रहा था और अब कोई विकल्प नहीं बचा।
कैराना की इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। लोग मासूम बच्चों की याद में गमगीन हैं, जबकि पुलिस और गोताखोर नदी में लापता पांचों की तलाश में जुटे हैं।