मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े किसान का अपहरण, 10 लाख की फिरौती लेकर 8 घंटे बाद छोड़ा
सीओ ने की घटना की पुष्टि , SSP ने दिए सख्त जांच के आदेश

अपहरण और फिरौती का पूरा घटनाक्रम
-
पीड़ित: अटल (पुत्र मदनलाल, 65 वर्ष), निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा, जानसठ। वह तालड़ा के जंगल में सौ बीघे से अधिक जमीन के मालिक हैं।
-
घटना: शुक्रवार की सुबह किसान अटल अपनी बाइक से तालड़ा के जंगल में अपने खेतों पर गए थे। जंगल में हथियारों से लैस आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनका अपहरण कर लिया।
-
बंधक: बदमाशों ने किसान को जंगल में स्थित गन्ने के खेत में बंधक बनाकर रखा।
-
फिरौती: बदमाशों ने किसान के मोबाइल फोन से ही उनके पुत्र मयंक को कॉल किया, जो गाजियाबाद के इंद्रापुरम में कारोबार करते हैं। कॉल पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई और पुलिस को सूचना देने पर पिता की हत्या करने की धमकी दी गई।
-
रिहाई: मयंक गाजियाबाद से तुरंत जानसठ पहुंचे, ₹10 लाख का इंतजाम किया और बदमाशों की बताई जगह पर फिरौती की रकम पहुंचाई। रकम मिलने के बाद बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम किसान अटल को सकुशल छोड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच तेज
किसान के सकुशल छूटने के बाद उनके पुत्र मयंक ने जानसठ कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी।
-
सीओ यतेंद्र नागर ने पुष्टि करते हुए बताया कि किसान के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
-
एसएसपी संजय वर्मा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल की अगुवाई में मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद तालड़ा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।