मुजफ्फरनगर नई मंडी थाने के मालखाने से 19 लाख नकदी और आभूषणों का गबन, पूर्व हेड मुहर्रिर नरेन्द्र सिरोही पर मामला दर्ज

On

मुजफ्फरनगर। जिले के नई मंडी थाने के मालखाने (माल मुकदमाती) से नगदी, आभूषण, कारतूस, तमंचे आदि की चोरी और गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व हेड मुहर्रिर (एचएम) नरेन्द्र कुमार सिरोही पर 19,79,140 रुपये नकदी सहित मूल्यवान सामान गबन करने का आरोप लगा है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र की शिकायत पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) में मामला दर्ज किया गया है। जांच में पुराने नोटों की राशि 17,01,656 रुपये भी गायब पाई गई, जिन्हें बदलने की जिम्मेदारी आरोपी की थी।

नरेन्द्र कुमार सिरोही 29 सितंबर 2017 से 31 मार्च 2023 तक नई मंडी थाने में हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात रहे थे। इस दौरान मालखाने का पूरा चार्ज उनके पास था। रिटायरमेंट के बाद नए एचएम नरेंद्र सिंह को चार्ज सौंपा जाना था, लेकिन सिरोही ने इसे पूरी तरह हस्तांतरित नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने बताया कि कई नोटिस (5 अप्रैल 2024, 30 मई 2024, 9 जुलाई 2024, 5 सितंबर 2024, 30 अक्टूबर 2024, 11 नवंबर 2024, 23 जनवरी 2025, 9 फरवरी 2025) जारी करने के बावजूद सिरोही ने सहयोग नहीं किया।

और पढ़ें राज्यपाल से नही मिल पाया जनसुराज का प्रतिनिधि मंडल, कहा सम्राट पर कार्रवाई नहीं तो अदालत जाएंगे

क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राय चौधरी के 20 जुलाई 2024 और 6 फरवरी 2025 के निरीक्षणों में भी निर्देश दिए गए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने कमेटी गठन की रिपोर्ट भेजी, जिस पर एसएसपी के आदेश से 21 फरवरी 2025 को कमेटी का गठन हुआ।

और पढ़ें लखनऊ में 130 एकड़ में फैली 'सुब्रतो कोठी' सील होगी, सहारा समूह पर नगर निगम का बड़ा एक्शन

कमेटी ने मालखाने का सत्यापन किया और वर्तमान एचएम ब्रजकुमार को उपलब्ध सामान की सूची हस्तांतरित की। जांच में माल रजिस्टर के अनुसार कई वस्तुएं कम पाई गईं। नगदी: 19,79,140 रुपये,आभूषण, कारतूस, तमंचे आदि: मूल्य अज्ञात, लेकिन महत्वपूर्ण है।

और पढ़ें ग्रेटर नोएडा: मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकूबाजी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में घायल

इसके अलावा, मालखाने से पुराने नोटों की राशि 17,01,656 रुपये भी बरामद हुई, जिन्हें बदलने का दायित्व सिरोही का था। कमेटी गठन के बाद भी सिरोही को 24 अप्रैल 2025 और 24 जुलाई 2025 को नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने 1 अगस्त 2025 को एनसीआरबी को रिपोर्ट भेजी, जिसमें सिरोही पर माल गबन का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल एक्शन आवश्यक है। एनसीआरबी ने इसे संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया (आइटम नंबर 2 के तहत धाराओं में अपराध का संकेत)। प्रभारी निरीक्षक ने लिखा, "इनके धनराशि, आभूषण आदि माल का गबन किया जाना प्रतीत होता है।"

रिपोर्ट पर क्षेत्राधिकारी रूपाली राय चौधरी (3 अगस्त 2025) और एसपी नगर (12 अगस्त 2025) के हस्ताक्षर हैं। क्लर्क सोनू ने पुष्टि की कि तहरीर कंप्यूटर पर शब्दशः टाइप की गई। कार्यवाही: मामला दर्ज कर जांच शुरू (प्रकरण दर्ज किया गया)।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा, "मामला गंभीर है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश और पूछताछ की जा रही है। गबन की राशि और वस्तुओं की वसूली सुनिश्चित की जाएगी।" पीड़ित पक्ष (थाना प्रशासन) ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना पुलिस विभाग में मालखाने प्रबंधन की खामियों को उजागर कर रही है, जहां रिटायरिंग कर्मचारियों के चार्ज हस्तांतरण पर सख्ती की जरूरत बताई जा रही है।

जांच जारी है, और आरोपी सिरोही के खिलाफ वारंट जारी होने की संभावना है। यह मामला विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है।



 

 

लेखक के बारे में

नवीनतम

रूस का कहना है- "यह कोई शीत युद्ध नहीं, पश्चिम के साथ उग्र संघर्ष है"

मॉस्को। रूस ने गुरुवार को कहा कि पश्चिमी देशों के साथ उसका रिश्ता अब “शीत युद्ध” (कोल्ड वार) जैसा नहीं...
अंतर्राष्ट्रीय 
रूस का कहना है- "यह कोई शीत युद्ध नहीं, पश्चिम के साथ उग्र संघर्ष है"

नोएडा में महिला से 43.17 लाख की साइबर ठगी, राजस्थान से सीएसपी संचालक गिरफ्तार

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा शहर में एक महिला को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 43.17 लाख...
दिल्ली NCR  नोएडा 
नोएडा में महिला से 43.17 लाख की साइबर ठगी, राजस्थान से सीएसपी संचालक गिरफ्तार

दैनिक राशिफल- 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार

   मेष- अध्ययन-अध्यापन में समय गुजरेगा। ज्ञान-विज्ञान की वृद्घि होगी और सज्जनों का साथ भी रहेगा। कुछ कार्य भी सिद्घ होंगे।...
धर्म ज्योतिष  राशिफल 
दैनिक राशिफल- 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार

परोपकार कभी निष्फल नहीं जाता , वेदों की दृष्टि से जीवन, संघर्ष और आशा की शक्ति

वेद का ऋषि परोपकार की महत्ता को समझाते हुए कहता है कि किया गया परोपकार कभी निष्फल नहीं जाता। वह...
अनमोल वचन  धर्म ज्योतिष 
परोपकार कभी निष्फल नहीं जाता , वेदों की दृष्टि से जीवन, संघर्ष और आशा की शक्ति

रावण दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक - अनिल रॉयल 

मुजफ्फरनगर। मौहल्ला गांधी कालोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में श्री सनातन धर्म पुरुषार्थी रामलीला कमेटी के तत्वावधान में विजयादशमी...
Breaking News  मुख्य समाचार  मुज़फ़्फ़रनगर 
रावण दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक - अनिल रॉयल 

उत्तर प्रदेश

दशहरा पर हाई अलर्ट: बरेली मंडल के चार जिलों में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम, इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित

बरेली। दशहरे के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बरेली मंडल के चार जिलों — बरेली, शाहजहांपुर,...
उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
दशहरा पर हाई अलर्ट: बरेली मंडल के चार जिलों में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम, इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित

मथुरा में अनोखी परंपरा: रावण की पूजा, 25 सालों से निभाई जा रही श्रद्धा

   मथुरा। मथुरा से चौंकाने वाली लेकिन रोचक खबर सामने आई है। जहां पूरे देश में विजयदशमी पर रावण के पुतले...
उत्तर प्रदेश  लखनऊ  मथुरा 
मथुरा में अनोखी परंपरा: रावण की पूजा, 25 सालों से निभाई जा रही श्रद्धा

मुरादाबाद में दांडी स्मारक का अनावरण, भूपेंद्र चौधरी बोले- गांधी के रामराज्य की ओर बढ़ रही सरकार

   मुरादाबाद। मुरादाबाद से अहम खबर सामने आई है। यहां गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने...
उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद 
मुरादाबाद में दांडी स्मारक का अनावरण, भूपेंद्र चौधरी बोले- गांधी के रामराज्य की ओर बढ़ रही सरकार

Sambhal में हुआ बुलडोज़र एक्शन: तालाब की ज़मीन से हटाया गया अवैध कब्ज़ा!

संभल। आज दशहरे के दिन, जब पूरे देश में रावण दहन हो रहा है, उसी वक्त संभल ज़िले में बुलडोज़र...
उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
Sambhal में हुआ बुलडोज़र एक्शन: तालाब की ज़मीन से हटाया गया अवैध कब्ज़ा!