मुजफ्फरनगर में रालोद छोड़कर सपा में शामिल हुए सैकड़ों छात्र-युवा, सपा जिलाध्यक्ष और विधायक ने दिलाई सदस्यता

सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आयुष चौधरी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ रालोद छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। कार्यक्रम में ज़िया चौधरी और पंकज मलिक ने नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनहितकारी नीतियों, छात्र-युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उनके संघर्ष और विचारधारा से प्रभावित होकर आयुष चौधरी ने यह कदम उठाया। "उनका सपा में पूरा सम्मान और स्वागत है। हम छात्र-युवाओं से भाजपा की नफरत फैलाने वाली साजिशों से सावधान रहने का आह्वान करते हैं और सभी के हितों के लिए सपा सरकार बनाने में सहयोग की अपील करते हैं," उन्होंने कहा इसके अलावा, हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए रिजवान अंसारी का भी कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
आयुष चौधरी का बयान
नए सदस्य बने युवा नेता आयुष चौधरी ने कहा, "मैं अखिलेश यादव जी के युवाओं के हित में संघर्ष, सभी को सम्मान और हिस्सेदारी देने के एजेंडे से प्रभावित होकर सपा में शामिल हो रहा हूं। यह निर्णय मेरे और मेरे साथियों के लिए एक नई शुरुआत है।" उन्होंने सपा की विचारधारा को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रमुख उपस्थित सदस्य
कार्यक्रम में सपा के प्रमुख नेता मौजूद रहे, जिनमें जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, अंकित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ. नूर हसन सलमानी, छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष जुनेद आलम, योगेंद्र बालियान, विराट शर्मा, आयुष त्यागी, समीर, अहद, गौरव, बादल चौधरी सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।